• Skip to main content

4apki Success

General Knowledge in Hindi

Indian Currency (भारतीय मुद्रा) Related GK

by staff

1 भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं होती है?

(A) 13
(B) 15
(C) 17
(D) 20

उत्तर : C

2. भारतीय मुद्रा के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) कब चुना गया?

(A) 2009
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2013

उत्तर : B

3. भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) का डिजाइन किसने तैयार किया?

(A) डॉ. रघुराम राजन
(B) डॉ. उदय शंकर
(C) डी. उदय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

4. भारतीय रुपए का ISO कोड क्या है?

(A) INR
(B) IR
(C) RBI
(D) INC

उत्तर : A

5. भारत में मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) शेयर बाजार
(C) एसबीआई (SBI)
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर : D

6. भारत में कागजी नोट मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?

(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वित्त आयोग
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर : B

7. एक रूपये के नोट को कौन जारी करता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

उत्तर : C

8. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है?

(A) आरबीआई गवर्नर
(B) वित्त मंत्री
(C) वित्त सचिव
(D) प्राधानमंत्री

उत्तर : C

9. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) योजना आयोग
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर : A

10. 2000 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) लाल किला
(B) सांची स्तूप
(C) मंगलयान
(D) रानी की वाव

उत्तर : C

11. 500 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है?

(A) लाल किला
(B) रानी की वाव
(C) हम्पी
(D) सांची स्तूप

उत्तर : A

12. 200 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी तसवीर छपी हुई है?

(A) सांची स्तूप
(B) ताजमहल
(C) रानी की वाव
(D) कोणार्क मंदिर

उत्तर : A

13. 100 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) कोणार्क मंदिर
(B) हम्पी
(C) रानी की वाव
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

14. 50 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) रानी की वाव
(B) कोणार्क मंदिर
(C) हम्पी के रथ
(D) लाल किला

उत्तर : C

15. 20 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?

(A) एलिफेंटा की गुफाएं
(B) एलोरा की गुफाएं
(C) अजंता की गुफाएं
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : B

16. 10 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?

(A) जगन्नाथ मंदिर
(B) कोणार्क सूर्य मंदिर
(C) स्वर्ण मंदिर
(D) सोमनाथ मंदिर

उत्तर : B

17. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर : D

18. ‘बुल एण्ड बियर’ शब्दावली का संबंध किससे है?

(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(B) बैंकिंग
(C) स्टॉक मार्केट
(D) आंतरिक व्यापार

उत्तर : C

19. किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई?

(A) 1992
(B) 1962
(C) 1982
(D) 1952

उत्तर : C

20. भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1969 में
(D) 1979 में

उत्तर : C

Related posts:

  1. Top 1000 GK Questions for All Competitive Exams
  2. वैदिक सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
  3. 50 Sports GK asked in rrb ntpc 2016
  4. मगध साम्राज्य का उत्कर्ष (प्राचीन भारत)
  5. जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर || Quiz on Jain Dharm
  6. Indus Valley Civilization (सिंधु घाटी सभ्यता) Top 40 MCQs
  7. बौद्ध धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – Quiz on Buddha Dharma in Hindi
  8. Economics GK : Economics Important Questions and Answers for Competition Exams

Filed Under: General

Copyright © 2023