1 सुषमा स्वराज का जन्म कब हुआ?
(A) 14 फरवरी, 1952
(B) 26 मार्च, 1954
(C) 17 अक्टूबर, 1957
(D) 20 नवम्बर, 1960
उत्तर : A
2. सुषमा स्वराज की मृत्यु कब हुई?
(A) 4 अगस्त, 2019
(B) 5 अगस्त, 2019
(C) 6 अगस्त, 2019
(D) 7 अगस्त, 2019
उत्तर : C
3. दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) शिला दीक्षित
(B) किरण बेदी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) सुषमा स्वराज
उत्तर : D
4. भारत की सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन है?
(A) मेनका गांधी
(B) सुषमा स्वराज
(C) स्मृति ईरानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B
5. सुषमा स्वराज ने 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिनों की सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर कौन-सा मंत्रालय का पदभार संभाला था?
(A) विदेश मंत्रालय
(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर : D
6. भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री कौन हैं?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) सुषमा स्वराज
(C) इंदिरा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B
7. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कब बनी थी?
(A) 1998 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2003 में
उत्तर : A
8. सुषमा स्वराज किस राजनीतिक पार्टी से थी?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) समाजवादी पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
9. सुषमा स्वराज अपनी राजनीतिक कैरियर में कुल कितनी बार सांसद और विधायक रही?
(A) 6 बार सांसद और 2 बार विधायक
(B) 8 बार सांसद और 1 बार विधायक
(C) 5 बार सांसद और 4 बार विधायक
(D) 7 बार सांसद और 3 बार विधायक
उत्तर : D
10. विपक्ष की नेता बनने वाली पहली महिला नेता कौन हैं?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सुमित्रा महाजन
(C) सुषमा स्वराज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : C (Sushma Swaraj)