wartman me koun kya hai : July 2019
वर्तमान में कौन क्या है? wartman me koun kya hai : July 2019
1 भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) रामनाथ कोविंद
(D) वैंकेया नायडू
उत्तर : C
2. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं?
(A) हमीद अंसारी
(B) वैंकेया नायडू
(C) रामनाथ कोविंद
(D) प्रणब मुखर्जी
उत्तर : B
3. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) रामनाथ कोविंद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B
4. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) कौन हैं?
(A) रंजन गोगोई
(B) दीपक मिश्रा
(C) एच एल दत्तू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
5. भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) कौन हैं?
(A) ओम प्रकाश रावत
(B) राजीव महर्षि
(C) सुनील अरोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : C
6. भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं?
(A) राजीव गौबा
(B) सुनील अरोड़ा
(C) शक्तिकांत शर्मा
(D) राजीव महर्षि
उत्तर : D
7. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?
(A) वीरेंद्र कुमार
(B) राधा मोहन सिंह
(C) एस एस अहलूवालिया
(D) ओम बिड़ला
उत्तर : D
8. भारत के वर्तमान महान्यायवादी (Attorney General of India) कौन हैं?
(A) मुकुल रोहतगी
(B) गोपाल सुब्रमण्यम
(C) के. के. वेणुगोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं हो
उत्तर : C
9. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) शक्तिकांत दास
(B) उर्जित पटेल
(C) रघुराम राजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
10. वर्तमान थल सेना प्रमुख (आर्मी चीफ) कौन हैं?
(A) दलबीर सिंह सुहाग
(B) बिपिन रावत
(C) करमबीर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B
11. वर्तमान वायु सेना प्रमुख (एयर चीफ) कौन हैं?
(A) करमबीर सिंह
(B) बी. एस. धनोआ
(C) सुनील लांबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B
12. वर्तमान नौसेना प्रमुख (नेवी चीफ) कौन हैं?
(A) करमबीर सिंह
(B) सुनील लांबा
(C) बी. एस. धनोआ
(D) बिमल वर्मा
उत्तर : A
13. वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) विनय मित्तल
(B) अजय वर्मा
(C) अरविंद सक्सेना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : C
14. वर्तमान में सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कौन हैं?
(A) तुषार मेहता
(B) रंजीत कुमार
(C) के. के. वेणुगोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
15. वर्तमान में मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) कौन हैं?
(A) रघुराम राजन
(B) अरविंद सुब्रमण्यम
(C) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
(D) अजित डोभाल
उत्तर : C
16. वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन हैं?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) बिपिन रावत
(C) शौर्य डोभाल
(D) अजीत डोभाल
उत्तर : D
17. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अश्विनी लोहानी
(B) वी. के. गुप्ता
(C) पीयूष गोयल
(D) वी. के. यादव
उत्तर : D
18. वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) कौन हैं?
(A) आर. के. माथुर
(B) सुनील अरोड़ा
(C) सुधीर भार्गव
(D) ऋषि कुमार शुक्ल
उत्तर : C
19. प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अर्णव गोस्वामी
(B) अमिताभ कांत
(C) ए. सूर्यप्रकाश
(D) मृणाल पाण्डे
उत्तर : C
20. नीति (NITI) आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) राजीव गौबा
(B) राजीव कुमार
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमिताभ कांत
उत्तर : B
wartman me koun kya hai : July 2019 का Free PDF File Download करने के लिए नीचे Download पर क्लिक करें।
Very nice
Hssc ka paper bajo kalrak patwari gram Sachiv over all very good
Wow, great blog article.Really thank you! Really Great.